---Advertisement---

पलामू: गरीब दंपती ने 50 हजार में बेच दी अपनी संतान, क्यों लिया ऐसा फैसला?

On: September 6, 2025 10:44 AM
---Advertisement---

पलामू। जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में एक गरीब दंपति ने अपने मासूम बच्चे को 50 हजार रुपए में बेच दिया। बताया जा रहा है कि दंपति आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और परिवार के किसी सदस्य की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए उसने यह कदम उठाया।

ससुराल के पास करता था मजदूरी

जानकारी के अनुसार, बच्चे का पिता उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले का रहने वाला है। वह कई वर्षों से पलामू के लेस्लीगंज में अपनी ससुराल के पास एक यात्री शेड में रहता है और दिहाड़ी मजदूरी कर जीवनयापन करता है। सीमित आय और लगातार बढ़ते खर्च के बीच इलाज कराने के लिए पैसे जुटाना उसके लिए मुश्किल हो गया था। इसी मजबूरी में उसने अपने मासूम बच्चे का सौदा कर दिया।

अधिकारियों को जानकारी नहीं

घटना को लेकर जब लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी किसी घटना की आधिकारिक जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं, लेस्लीगंज के जिला पार्षद विजय कुमार ने भी कहा कि इस मामले की सूचना उनके पास अभी तक नहीं पहुंची है।

सवालों के घेरे में मानवता

गरीबी और मजबूरी के बीच मासूम की इस तरह की बिक्री ने प्रशासनिक तंत्र और सामाजिक सुरक्षा तंत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन और समाज ऐसे परिवारों तक समय पर मदद पहुंचाए तो किसी भी माता-पिता को ऐसा अमानवीय कदम उठाने की नौबत नहीं आए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now