ख़बर को शेयर करें।

विजय मिश्रा (झारखण्ड वार्ता )

पालकोट/ गुमला:-प्रखंड अंतर्गत कोलेंग पंचायत के नावाडीह ग्राम रविंद्र साहू जी को बंडा पहाड़ मे तीन भालू जान लेवा हमला किया जिसमे रविंद्र साहू जी का एक आँख निकाल दिया हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र साहू पहाड़ बांस करील लाने हेतु गये थे इसी क्रम मे भालूओ ने अचानक हमला किया तुरंत अनन फानन मे उन्हें बेहतर इलाज के लिए सादर अस्पताल गुमला ले जाया गया जहाँ से उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया ग्रामीणों की मांग हैं की वन ग्रामीणों की सुरक्षा की पहल करें और अभी तत्काल पीड़िता की समुचित इलाज का खर्च बहन करें | ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र के लोगों को अब सावधान रहने की आवश्य्कता हैं |

By JV