---Advertisement---

रॉ के नए चीफ बने पराग जैन, 1 जुलाई को पदभार करेंगे ग्रहण

On: June 28, 2025 10:39 AM
---Advertisement---

New RAW Chief: केंद्र सरकार ने देश की बाह्य खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए चीफ के रूप में पराग जैन की नियुक्ति की है। वह 1989 बैच के पंजाब कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं और रॉ में लंबे समय से सेवा दे रहे हैं। फिलहाल जैन एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम खुफिया जानकारी जुटाकर बड़ी भूमिका निभाई थी। पराग जैन 30 जून को रिटायर हो रहे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। पराग जैन 1 जुलाई 2025 को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे।

पराग जैन का करियर एक सधे हुए खुफिया अधिकारी की मिसाल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पंजाब में उस दौर में की जब राज्य आतंकवाद की चपेट में था। भटिंडा, मानसा और होशियारपुर जैसे संवेदनशील जिलों में उन्होंने ऑपरेशनल जिम्मेदारियां निभाईं। बाद में वो चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी भी रहे। पराग जैन की पोस्टिंग कनाडा और श्रीलंका जैसे देशों में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में भी रही है। कनाडा में रहते हुए उन्होंने खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को लेकर दिल्ली को समय-समय पर आगाह किया था। उनकी रिपोर्टों ने सरकार को इस दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण के दौरान पराग जैन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में केंद्र की आतंकवाद विरोधी रणनीति को जमीनी स्तर पर लागू करने में सहायता की। इसके अलावा, बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी उनकी खुफिया तैयारी और नेटवर्क का बड़ा योगदान रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now