सिल्ली:-सिल्ली थाना परिसर में शुक्रवार के दिन संध्या 4 बजे से बकरीद को लेकर शांति समिति का बैठक संपन्न हुआ। बैठक का संचालन मोहम्मद फारूक ने किया एवं अध्यक्षता सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने किया। बैठक के दौरान रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड उप प्रमुख आरती देवी, जिला परिषद सदस्य (पूर्वी) प्रतिनिधि अखिल महतो ने सभी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद का पर्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व समाज में अशांति फैलाने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें ताकि समय रहते करवाई किया जा सके। किसी प्रकार की हुड़दंग और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। त्योहार के दिन लगातार पुलिस की गश्ती जारी रहेगी। बैठक में त्योहार को लेकर सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से सभी को अवगत कराया गया। बैठक में मो जसरुद्दीन, रिजवान अंसारी, मंजूर आलम, राधिका महतो, कमल किशोर कुशवाहा, गोपाल केडिया, नरोत्तम गोराई समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।