---Advertisement---

चपरासी ने इंजीनियर को पानी के बदले पिला दिया पेशाब, पुलिस ने लिया ये एक्शन

On: August 1, 2025 6:33 PM
---Advertisement---

गजपति: ओडिशा के गजपति जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक चपरासी ने अपने ही सीनियर सर को पानी की जगह पेशाब पिला दिया। सच का पता चलते ही आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गजपति जिले में उदयगिरी पुलिस ने ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता (RWSS) कार्यालय के एक चपरासी सिबा नारायण नायक को जूनियर इंजीनियर (JE) सचिन गौड़ा को पानी की जगह पेशाब देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना 23 जुलाई की है, जब सचिन गौड़ा ने रात में खाने के बाद पानी मांगा। चपरासी ने उन्हें एक स्टील की बोतल में कथित रूप से पेशाब दे दिया। तरल पीने के बाद उन्हें बेचैनी हुई और शक हुआ कि वह पानी नहीं था। दो अन्य कर्मचारियों ने भी इसकी पुष्टि की। प्रयोगशाला जांच में तरल में 2.0 PPM अमोनिया पाया गया, जिससे पेशाब की आशंका और बढ़ गई। दूसरा सैंपल परलाखेमुंडी की लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद बीमार हुए इंजीनियर का इलाज बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

सचिन गौड़ा ने बताया कि सैंपल की लैब जांच में पता चला कि वह पेशाब था। उन्होंने बरहामपुर के एसडीओ, कार्यकारी अभियंता और अतिरिक्त मुख्य इंजीनियर को इसकी सूचना दी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now