नशा निषेध दिवस पर पीपुल्स अकादमी के छात्रों को नशे से नुकसान के प्रति जागरूक कर दिलाई गई शपथ

Estimated read time 1 min read
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के नेतृत्व में चला नशा मुक्ति अभियान

जमशेदपुर । अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस यानीछं इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूस एन्ड इलिसिट ट्रैफिकिंग (International Day Against Drug Abuse Illicit Trafficking) के मौके पर सोमवार को न्यू बाराद्वारी स्थित उत्क्रमित पीपुल्स अकादमी विद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे ने नशे के दुष्परिणाम बताए। साथ ही नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम संयोजक कमलेश ने बताया कि कुछ असामाजिक लोग युवा पीढ़ी को बर्बाद करने पर तुले हैं। नशा करने के लिए भिन्न भिन्न तरह के ड्रग्स के माध्यम से युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा है, आज जरूरत युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की , मौके पर शिक्षिका मेरी ऐन प्रिया एवं छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।