---Advertisement---

लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, टेकऑफ के तुरंत बाद प्लेन बना आग का गोला

On: July 14, 2025 5:54 PM
---Advertisement---

लंदन: लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही एक विमान क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक, Beech B200 एयरक्राफ्ट ने जैसे ही टेकऑफ किया, कुछ ही पलों में उसमें भीषण आग लग गई और वह आग के गोले में तब्दील हो गया. हादसे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें जलता हुआ विमान साफ नजर आ रहा है.

मौके पर तुरंत एस्सेक्स पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें पहुंच गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now