नई दिल्ली/थिम्फू: भूटान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीती शाम राजधानी में हुई यह भयावह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। उन्होंने बताया कि वह पूरी रात जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे और हालात की जानकारी लेते रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा, “बीती शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना से हर कोई बहुत दुखी है। मैं पूरी रात जांच एजेंसियों के संपर्क में था। इस साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री का आश्वासन: ‘राष्ट्र सुरक्षित है, दोषी बच नहीं पाएंगे’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार इस हमले के पीछे की हर परत को उजागर करेगी। उन्होंने कहा, “देश के दुश्मनों को उनके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्र की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
सुभाष मार्ग पर कार ब्लास्ट, 12 की मौत – 20 घायल
दिल्ली के सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास सोमवार शाम को हुए कार ब्लास्ट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि i-20 कार (HR 26-CE 7674) का पिछला हिस्सा पूरी तरह उड़ गया। आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे भी चकनाचूर हो गए।
इस भीषण विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच में अहम सुराग मिला, हरियाणा पुलिस ने कार के पहले मालिक को हिरासत में लिया
पुलिस ने घटना से ठीक पहले की सीसीटीवी फुटेज जारी की है, जिसमें संदिग्ध गतिविधियां देखी जा सकती हैं। जांच में पता चला है कि धमाके में इस्तेमाल की गई कार हरियाणा के गुरुग्राम RTO में रजिस्टर्ड थी। इस जानकारी के बाद हरियाणा पुलिस ने कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को गुरुग्राम से हिरासत में ले लिया है।
सलमान से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह कार कब और किस सेकंड हैंड कंपनी को बेची थी। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इस कड़ी से साजिश के पीछे छिपे नेटवर्क तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
पूरी रात जांच एजेंसियां अलर्ट पर
दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीमें घटनास्थल पर जुटी हुई हैं। मौके से मिले धातु के टुकड़ों और विस्फोटक अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि क्या यह धमाका किसी आतंकी संगठन की सुनियोजित साजिश का हिस्सा था।













