धनबाद:- पीएम नरेंद्र मोदी चार फरवरी को धनबाद में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री तीन फरवरी को ही झारखंड पहुंच जायेंगे। रात्रि में राजभवन में विश्राम करेंगे। पीएम मोदी चार फरवरी की सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से हर्ल प्लांट सिंदरी के अस्थायी हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां प्लांट का उद्घाटन करने के बाद कर्मियों से मुलाकात करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर पूर्वाह्न 10 बजे रवाना होगा। पीएम बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।