मझिआंव (गढ़वा): थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदना गांव निवासी प्राथमिकी अभियुक्त मेहरून बीबी, पति सबील खान, के विरुद्ध मझिआंव थाना कांड संख्या – 80/21 में दर्ज पुराने मामले को लेकर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को आज विधिसम्मत ढोल-नगाड़े के साथ अभियुक्त के घर पर चस्पा किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसआई संजय मुंडा ने किया। उन्होंने बताया कि मेहरून बीबी काफी समय से फरार चल रही थी और बार-बार बुलावे के बावजूद अदालत में हाजिर नहीं हो रही थी। इसी कारण न्यायालय से इश्तेहार निर्गत हुआ था, जिसे विधिवत रूप से उसके घर के दरवाजे पर चिपकाया गया।
एसआई मुंडा ने यह भी स्पष्ट किया कि यह एक पुराना केस है, लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।