---Advertisement---

चतरा: बेटे को जिंदा करने के लिए 7 घंटे की पूजा, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

On: July 31, 2025 3:04 PM
---Advertisement---

चतरा: जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित पैनीकला गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने जवान बेटे को मृत मानने से इनकार कर दिया और उसे जिंदा करने के लिए 7 घंटे तक प्रार्थना करती रही।

21 वर्षीय विक्रम पासवान की मौत गुजरात के अहमदाबाद में अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गई थी। बुधवार सुबह जब शव गांव पहुंचा, तो उसकी मां अनिता देवी ने रोने की बजाय बेटे को दोबारा जीवित करने की उम्मीद में प्रभु यीशु की प्रार्थना शुरू कर दी। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक घर में शव के सामने बैठकर मां, फुआ, चाचा और गांव की कई महिलाएं बाइबल के सहारे यीशु से मिन्नतें करती रहीं। इस दौरान किसी को रोने नहीं दिया गया, क्योंकि घरवालों को विश्वास था कि उनका बेटा उठ खड़ा होगा। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वशिष्ठनगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की सूचना पर परिवार ने अंतिम उम्मीद छोड़ शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now