झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर स्थित वृद्धाश्रम में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने निरीक्षण कर वृद्धजनों की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आश्रय गृह में रहने की व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा, स्वच्छता एवं सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद वे राज्य स्तर पर विभिन्न जिलों के ओल्ड एज होम में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वर्चुअल बैठक के उपरांत वृद्धाश्रम में सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्यायाधीश ने वृद्धजनों को कंबल, जैकेट, स्वेटर, गर्म टोपी-मोजे, साल, वार्म एयर ब्लोअर, मच्छरदानी, तौलिया, स्नैक्स, मिठाई और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराई। सामग्री प्राप्त कर वृद्धजन भावुक और प्रसन्न दिखाई दिए।
इस अवसर पर न्यायाधीश मनोज कुमार ने कहा कि समाज की असल पहचान बुजुर्गों के सम्मान और उनकी देखभाल से होती है। सभी को इस दिशा में संवेदनशील होना चाहिए।
निरीक्षण एवं वितरण कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल, मेडिकल टीम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री














