---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर : कस्तूरी मसाला मिक्स के डुप्लीकेट नमकीन पर छापेमारी

On: March 17, 2024 12:09 PM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– राजधानी रांची स्थित बालाजी फूड प्रोडक्टस के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक सियाराम सिंह ने अपनी टीम के साथ कस्तूरी मसाला मिक्स के डुप्लीकेट बना कर बिक्री किए जा रहे नमकीन का निरीक्षण बंशीधर नगर अनुमंडल सहित अन्य जगहों पर रविवार को किया.इस दरम्यान उन्होंने थोक एवं खुदरा विक्रेताओं से डुप्लीकेट कस्तूरी न बेचने का आग्रह भी किया साथ ही यह भी बताया कि टाटीसिलवे इंडस्ट्रियल एरिया रांची स्थित बालाजी फूड प्रोडक्ट्स के लोकप्रिय उत्पाद फैंटास्टिक कस्तूरी मसाला मिक्स का नकली उत्पाद बना कर कस्तूरी के ही नाम से उसी रंग-रूप में बिक्री पिछले कई महीनों से कुछ निर्माताओं द्वारा की जा रही है.उन्होंने कहा की नकली उत्पाद की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने के कारण उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा है.कहा कि कम्पनी इस धोखाधडी को संज्ञान में लेते हुए ऐसे डुप्लीकेटर निर्माताओं व उनके डिस्ट्रीब्यूटर,थोक विक्रेता-गण को चिन्हित कर करवाई करने की दिशा में अग्रसर है.जिसे लेकर लगातार छापेमारी कर कानूनी करवाई की जा रही है.उन्होंने उपभोक्ता व विक्रेताओं  से डुप्लीकेट कस्तूरी नमकीन की खरीद बिक्री नही करने की भी अपील की.मौके पर क्षेत्रीय उप विक्रय प्रबंधक निरंजन सुमन,रवि गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं