---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर : कस्तूरी मसाला मिक्स के डुप्लीकेट नमकीन पर छापेमारी

On: March 17, 2024 12:09 PM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– राजधानी रांची स्थित बालाजी फूड प्रोडक्टस के क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक सियाराम सिंह ने अपनी टीम के साथ कस्तूरी मसाला मिक्स के डुप्लीकेट बना कर बिक्री किए जा रहे नमकीन का निरीक्षण बंशीधर नगर अनुमंडल सहित अन्य जगहों पर रविवार को किया.इस दरम्यान उन्होंने थोक एवं खुदरा विक्रेताओं से डुप्लीकेट कस्तूरी न बेचने का आग्रह भी किया साथ ही यह भी बताया कि टाटीसिलवे इंडस्ट्रियल एरिया रांची स्थित बालाजी फूड प्रोडक्ट्स के लोकप्रिय उत्पाद फैंटास्टिक कस्तूरी मसाला मिक्स का नकली उत्पाद बना कर कस्तूरी के ही नाम से उसी रंग-रूप में बिक्री पिछले कई महीनों से कुछ निर्माताओं द्वारा की जा रही है.उन्होंने कहा की नकली उत्पाद की गुणवत्ता निम्न स्तर की होने के कारण उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने का खतरा है.कहा कि कम्पनी इस धोखाधडी को संज्ञान में लेते हुए ऐसे डुप्लीकेटर निर्माताओं व उनके डिस्ट्रीब्यूटर,थोक विक्रेता-गण को चिन्हित कर करवाई करने की दिशा में अग्रसर है.जिसे लेकर लगातार छापेमारी कर कानूनी करवाई की जा रही है.उन्होंने उपभोक्ता व विक्रेताओं  से डुप्लीकेट कस्तूरी नमकीन की खरीद बिक्री नही करने की भी अपील की.मौके पर क्षेत्रीय उप विक्रय प्रबंधक निरंजन सुमन,रवि गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर