रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): रमना झामुमो नेता सह बीस सूत्रीय अध्यक्ष मंसूर अंसारी ने अपने आवास बहियार कला में शुक्रवार की शाम दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।

जिसमें रमना प्रखंड के करीब 400 से अधिक मुसलमान भाइयों ने दावत-ए -इफ्तार में भाग लिया। मंसूर अंसारी ने कहा कि भारत में हिंदू मुसलमान भाईचारे के साथ रहते आ रहे हैं। वहीं स्थानीय थाना के एएसआई मोहम्मद सलीम अंसारी ने कहा कि रमजान बेहिसाब खैर और बरकत का महीना है। इस माह में जहन्नुम के दरवाजे बंद कर तथा जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। मोख़्तार अंसारी ने कहा कि रमजान की रोजा में दिखावट की कोई गुंजाइश नहीं रहती है।
