---Advertisement---

सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक के स्कूल में मची भगदड़, 29 छात्रों की मौत; 260 घायल

On: June 26, 2025 2:57 PM
---Advertisement---

Bangui: सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की राजधानी बांगुई के बारथेलेमी बोगांडा हाई स्कूल में हुए विद्युत विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में कम से कम 29 छात्रों की मौत हो गई और करीब 260 लोग घायल हुए हैं।

शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय घटी जब छह अन्य स्कूलों के 5,000 से अधिक छात्र बारथेलेमी बोगांडा हाई स्कूल में स्थित परीक्षा केंद्र पर अपनी अंतिम परीक्षा दे रहे थे। स्कूल परिसर में लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद उसमें विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही थी और उसी दौरान विस्फोट हो गया, जिसके बाद भगदड़ मच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट के बाद मची भगदड़ में 16 छात्राओं समेत ज्यादातर पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य की मौत अस्पताल में हुई। मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 260 लोग घायल हुए हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now