ख़बर को शेयर करें।

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आलमगीर आलम ने झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके बेटे तनवीर आलम ने ये जानकारी दी है।

अब उनकी जगह पर जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी को मंत्री बनाने के आसार हैं। हाल ही में सीएम चंपाई सोरेन ने आलमगीर से सारे विभाग छीन लिए थे।

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के बाद ईडी ने 15 मई को आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था।