---Advertisement---

रांची: डीसी ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

On: May 19, 2025 5:11 PM
---Advertisement---

रांची: आज एक बार फिर देर शाम तक उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई करते रहे। जनता दरबार में राजस्व, पेंशन, प्रमाण-पत्र, स्थानांतरण, भूमि पर अवैध कब्जा आदि से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया गया।

आयुष्मान योजना अंतर्गत इलाज के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता थी, फरियाद लेकर महिला उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार पहुंची। कुछ दिनों पहले पति को हार्ट अटैक आया, डॉक्टर ने जल्द से जल्द ऑपरेशन करने की बात कही। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है,  उपायुक्त द्वारा फौरन संबंधित पदाधिकारी को राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। कुछ ही घंटे में महिला को राशन कार्ड मिल गया। महिला ने उपायुक्त को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वो जल्द से जल्द अपने पति का इलाज करवा पायेगी।

अपनी मां और बड़े भाई की सहमति और उन्हें गुजारा भत्ता देने का शपथ पत्र देकर अनुकंपा पर नौकरी पाने वाले सूरज कुमार को उपायुक्त द्वारा शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया। सूरज की मां गुजारा भत्ता न देने की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंची थी। उपायुक्त द्वारा स्थापना प्रभारी को सूरज कुमार का वेतन रोकने और शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया।

82 वर्ष के सुकान्त कुमार विश्वास वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर जनता दरबार आये थे। मौके पर ही उपायुक्त द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को जांच करने का आदेश दिया गया। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि आवेदक को मार्च महीने तक की पेंशन राशि खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है, अप्रैल एवं मई महीने के पेंशन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा। इस पर बुजुर्ग द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।जनता दरबार में छाया देवी सीआईपी से इलाजरत अपने पुत्र के क्लास नाइन में प्रमोशन को लेकर आयी थीं। उन्होंने बताया कि लंबी इलाज के बाद उनका पुत्र अब ठीक है। स्कूल प्रबंधन मेडिकली प्रमोशन को तैयार नहीं है इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल से बात करने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में छाया देवी सीआईपी से इलाजरत अपने पुत्र के क्लास नाइन में प्रमोशन को लेकर आयी थीं। उन्होंने बताया कि लंबी इलाज के बाद उनका पुत्र अब ठीक है। स्कूल प्रबंधन मेडिकली प्रमोशन को तैयार नहीं है इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल से बात करने का निर्देश दिया गया।

सुकर पालक संघ द्वारा जनता दरबार में होटल वेस्टेज पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित आवेदन दिया गया। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा इस संबंध में नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया।

जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा एवं बिक्री से संबंधित शिकायतें भी आयी। जिसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी से बात कर मामले की जांच के आदेश दिये। अनुमण्डल पदाधिकारी को भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।जनता दरबार में उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य शिकायतों पर भी उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।जनता दरबार में उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य शिकायतों पर भी उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now