---Advertisement---

रांची: आरपीएफ को मिली बड़ी सफलता, गोरखपुर एक्सप्रेस से 12.1 किलो गांजा बरामद

On: July 8, 2025 11:46 AM
---Advertisement---

रांची: रेल सुरक्षा बल, रांची मंडल द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन NARCOS” के तहत 7 जुलाई 2025 को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। RPF कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में रांची मंडल में सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है। ट्रेन संख्या 15027 (गोरखपुर एक्स.) में तैनात महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी व उनकी टीम (RPF पोस्ट रांची) द्वारा ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान कोटशिला रेलवे स्टेशन पर कोच संख्या B-8 की सीट संख्या 23 के नीचे एक नीले रंग का लगेज बैग और एक काले रंग का पिठ्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में पाया गया पूछताछ के बावजूद जब किसी यात्री ने बैग पर दावा नहीं किया, तब बैग्स को खोला गया। जांच में दोनों बैगों से 12.1 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,20,000/- है। DD किट द्वारा जांच में पदार्थ गांजा (Marijuana) पाया गया। बरामद सामग्री को विधिवत रूप से जब्त कर GRP बोकारो को सुपुर्द कर दिया गया। महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी व उनकी टीम की तत्परता व सतर्कता से यह सराहनीय कार्य संभव हो सका

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now