रांची: स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक में राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को संगठित होकर देशप्रेम और स्वदेशी भावना से जोड़ने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम से पूर्व संस्थान के प्राचार्य डॉ. एन. के. यादव के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. यादव ने कहा कि देश के पहले हिंदू संन्यासी के रूप में विख्यात स्वामी विवेकानंद हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं को उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

इस पावन अवसर पर संस्थान के छात्रों द्वारा रांची सदर अस्पताल में रक्तदान भी किया गया, जो सामाजिक सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

‘रन फॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम के दौरान चीफ एडमिनिस्ट्रेटर संतोष महतो, डॉ. बी. एस. सिंह, डॉ. रणवीर कुमार, प्रो. अंकित सिंह, प्रो. आशीष रंजन, प्रो. जयदेव कुम्भकार, प्रो. हेमंत कुमार प्रियदर्शी, प्रो. कुमार सेकेत सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।













