---Advertisement---

सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित

On: August 12, 2025 5:03 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन /तुलसी भवन बिष्टुपुर- 831001

देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम :-_

समूह गीत

प्रथम – DAV पब्लिक स्कूल NIT आदित्यपुर

द्वितीय – विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को

द्वितीय – AIWC अकादमी ऑफ एक्सिलेंस बारीडीह

तृतीय – DBMS इंग्लिश स्कूल B H एरिया कदमा

तृतीय – गुलमोहर हाई स्कूल टेल्को

तृतीय- केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया

प्रोत्साहन- बारीडीह हाई स्कूल बारीडीह

प्रोत्साहन – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर

प्रोत्साहन – श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर

प्रोत्साहन – DAV पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर

समूह नृत्य:-

प्रथम – केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया

द्वितीय – लाजपत पब्लिक स्कूल साक्ची

द्वितीय – जुस्को स्कूल साऊथ पार्क

तृतीय – DAV पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर

तृतीय – NML केरला पब्लिक स्कूल एग्रिको

तृतीय – संत जेवियर स्कूल खासमहल

प्रोत्साहन – SDSM स्कूल फॉर ऐक्सीलेंस सिद्धगोड़ा

प्रोत्साहन – केरला पब्लिक स्कूल कदमा

प्रोत्साहन – विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को

प्रोत्साहन – आर वी एस अकादमी मानगो

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें