मेदिनीनगर (पलामू): राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने कहा कि 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक विभागीय कैलेंडर के अनुरूप सभी कार्यक्रम और गतिविधियों का संचालन किया जाए तथा सभी आयोजनों की डैशबोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने टीम वर्क के साथ कार्य निष्पादन पर बल देते हुए “संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन” अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की और शेष दिनों में अधिकाधिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण योजनाओं की समीक्षा
बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने निर्देश दिया कि एमटीसी से डिस्चार्ज होने वाले कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी की जाए।
विभिन्न पैरामीटर्स में कमजोर प्रदर्शन पर पांकी, हुसैनाबाद और चैनपुर की महिला पर्यवेक्षिकाओं का सितंबर माह का वेतन स्थगित कर दिया गया, जबकि कुछ को शो-कॉज़ नोटिस जारी किया गया। डीसी ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं का कार्य असंतोषजनक है, उन्हें तीन बार स्पष्टीकरण देने के बाद सेवा से हटाया जाएगा।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के सीएसएस लाभुकों के सत्यापन में तेजी लाने, आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन, गर्भवती महिलाओं की सतत निगरानी, संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने और आयरन-फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
टीएचआर, पोषाहार, समर ऐप, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति, एफआरएस रिपोर्ट, होम विजिट और आधारभूत संरचना संबंधी बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सिविल सर्जन डॉ. अनिल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पलामू: पोषण माह की तैयारियों की समीक्षा बैठक, कमजोर प्रदर्शन पर तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं का वेतन स्थगित

