झारखण्ड वार्ता गढ़वा
गढ़वा:- गुरूवार को प्रखंड कार्यालय गढ़वा के सभागार में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। इसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत जिन लोगों को पहली किस्त की राशि दी गई है, उन सभी को प्लिंथ (फाउंडेशन) स्तर का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निदेश पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को दिया गया तथा संबंधित पंचायत के मुखियाओं को भी इस कार्य में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि उक्त लेवल तक कार्य जल्दी पूर्ण हो।
ऐसे लाभुकों को फाउंडेशन लेवल तक का कार्य करने के उपरांत ही दूसरे किस्त की राशि उनके खाते में हस्तांतरित किये जाने की बात कही गई। वहीं मनरेगा की समीक्षा के दौरान जिन कुओं की खुदाई कार्य शुरू हो गई है, उसे 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं मनरेगा कर्मियों को निदेशित किया कि मनरेगा की योजनाओं को बरसात शुरू होने से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें एवं अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें। उनमे द्वारा द्वारा सभी मुखिया को 15वें वित्त आयोग की राशि से सभी चापाकल की मरम्मति तथा जलमीनारों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।
