श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सड़क पर बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने वालों में थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी दीपक कुमार पिता जितेंद्र प्रसाद एवं ठरका गांव निवासी अंकित कुमार यादव पिता जितेंद्र प्रसाद यादव का नाम शामिल है। घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकल सवार दीपक कुमार बिलासपुर की ओर से नगर आ रहा था। इसी दरमियान हनुमंता गांव में विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकल की आमने सामने टक्कर हो जाने से सड़क पर गिरकर घायल हो गया।