---Advertisement---

अनुमंडल क्षेत्र में नहीं थम रहे सड़क हादसे : दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात घायल, एक गंभीर

On: June 16, 2024 2:55 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा। एक दिन पहले सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन का मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हुए थे. घटना के दूसरे दिन अलग-अलग सड़क मार्ग पर हुई दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां एक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बंशीधर नगर – धुरकी मुख्य मार्ग पर बरडीहा गांव के समीप बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगो ने तीनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल भेजा. सभी घायलों धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी हैं. इनमें मनोहर भुइया के 20 वर्षीय पुत्र गुलाब भुइया, रोहित भुइया के 20 वर्षीय पुत्र बटेश्वर भुइया और उमेश भुइया के 19 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार भुइया शामिल है. घटना में घायल गुलाब भुइया की स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बताया गया कि तीनो बंशीधर नगर से सगमा लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो ने उन्हें धक्का मार दिया. दूसरी घटना बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर घाटी के समीप घटी. यहा एक बाइक पर सवार एक ही परिवार के दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गये. घायलों में भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गांव निवासी शेख मोहम्मद, इसकी 25 वर्षीय पत्नी असमुन खातून, छह वर्षीय पुत्र रिजवान रजा तथा दो वर्षीय पुत्री पलक परवीन शामिल हैं. सभी एक बाइक से बंशीधर नगर आ रहे थे. इसी दौरान तुलसीदामर घाटी के समीप अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच दुकानों में बड़ी चोरी, व्यापारियों में दहशत

एसपी अमन कुमार ने किया श्री बंशीधर नगर थाना का औचक निरीक्षण,थाना व्यवस्था और अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश

नगर पंचायत की लापरवाही से बिजली कर्मी की जान खतरे में — बिना परमिट और सुरक्षा के 440 वोल्ट लाइन पर चढ़ा कर्मी, जिम्मेवार कौन?

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री बंशीधर मंदिर में भव्य महा भंडारा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार की पहल से एक वर्ष बाद बरामद हुआ गुम मोबाइल, मालिक को सौंपा गया फोन

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र