आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने ईदगाह में कराया डीप बोर
गढ़वा:- आर. पी. एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, डॉक्टर राधा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर एक सप्ताह तक जन कल्याणकारी कार्यक्रम चला रहा है। साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत चौथे दिन मंगलवार को गढ़वा के उत्तरी ईदगाह में डीप बोर कराया गया। डीप बोर का शुभारंभ डॉ. यासिन अंसारी, शम्मी हाफिज, शौकत कुरैशी, डॉक्टर पतंजलि केसरी संहित अन्य लोगों ने नारियल फोड़कर संयुक्त रूप से किया।
- Advertisement -