---Advertisement---

सरायकेला:श्री श्री गणेश पूजा समिति 7 स्टार क्लब सतबहनी जमालपुर धीराजगंज गम्हरिया में गणेश पूजन धूमधाम से शुरू

On: August 29, 2025 7:22 AM
---Advertisement---

सरायकेला:श्री श्री गणेश पूजा समिति 7 स्टार क्लब सतबहनी जमालपुर धीराजगंज गम्हरिया में गणेश चतुर्थी के पावन शुभ अवसर पर बड़े हर्षउल्लास से हर साल के भाती इस साल भी पूजा अर्चना किया जा रहा है।


वही 7 स्टार क्लब के द्वारा विशेष तौर से मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक नेता और राजनेता का मुख्य अतिथि के रूप आना जाना लगा रहा है और पहला दिन RKFL कंपनी के HR और सामाजिक नेत्री श्रीमति देविका जी के द्वारा फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन किया गया।

साथ समिति द्वारा हर अतिथि को स्वागत किया जा रहा है जिसमें कमिटी के अध्यक्ष मुख्य रूप से विक्की सिंह रोहित गिरी तरूण महतो अभिया सिंह राकेश शर्मा नीरज, विकाश, बरम, अजीत, रोशन अमन, कुन्दन, आशीष, टुंटू, मुकेश, बरुण, आनंद दुबे आदि लोग का मुख्य रूप से अतिथियों का स्वागत कर रहे है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now