झारखंड:तीन दिनों में देखें कहां होगी भारी बारिश,कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट, मौसम विभाग की अपील!

On: June 26, 2025 4:42 AM

---Advertisement---
रांची: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रखा है। हिमाचल प्रदेश केरल सहित कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिससे भारी तबाही भी हो रही है। कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता भी बताई जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है इसी बीच पिछले दिनों झारखंड में भी नॉनस्टॉप बारिश ने तहलका मचा दिया था बाढ़ सी स्थिति पैदा हो गई थी लोगों के घरों में कई जगहों पर पानी घुस गया था जल जमाव समस्या बना हुआ है। वज्रपात और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।इसी बीच फिर से एक बार मौसम विभाग ने गुरुवार 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलग-अलग जगह पर अलग-अलग दिनों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि खराब मौसम रहने पर सतर्क और सावधान रहें।गरज और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने की सलाह दी गयी है. किसानों से खेतों में नहीं जाने को कहा गया है. बिजली के खंभों से दूर रहें.
मौसम विभाग की माने तो रांची, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में आज गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा संभावना व्यक्ति की है कि रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं दूसरी ओर 27 जून को झारखंड के छह जिलों में भारी बारिश होगी. इनमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा व पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
28 को आठ जिलों में भारी बारिश होगी
28 जून को झारखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इनमें चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ व रांची के कुछ हिस्से, गुमला, सिमडेगा, खूंटी व पश्चिम सिंहभूम जिले शामिल हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में भारी बारिश
29 जून को झारखंड के गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.