सिल्ली :- मुरी फैक्ट्री मोड स्थित भारत गैस एजेंसी में लाभुकों का बायोमेट्रिक किया जा रहा है यह बायोमेट्रिक लगभग छः महीना से चल रहा है। जिन लाभुकों ने अभी तक बायोमेट्रिक नहीं करवाया है तो उनका गैस से नाम कट जाएगा। वही गैस एजेंसी के मैनेजर अंजू सुवर्णा ने बताई की जल्दी से हमारे एजेंसी में आकर बायोमेट्रिक करवा ले तभी जाकर आपके खाते में गैस का सब्सिडी पैसा जाएगा और गैस से भी नाम नहीं कटेगा सभी लाभुकों को बायोमेट्रिक करना जरूरी है हमारा गैस लेकर डिलीवरी बॉय आपके घर जाता है तो उससे भी आप बायोमेट्रिक करवा सकते हैं दुर दूराज से ग्रामीण इलाकों में बायोमेट्रिक होने में असुविधा होती है तो वह ऑफिस आकर हमारे स्टाफ से करवा सकते हैं। सरकार बायोमेट्रिक के जरिए लाभुकों का पहचान कर रही है जो लाभुक मर चुके हैं उनका नाम गैस से अभी तक नहीं हटा है तो अब उनका नाम चयनित करके हटा दिया जाएगा। उन्होंने लाभुकों से अपील किया है कि अपने साथ आधार कार्ड, गैस कार्ड और जिनके नाम से गैस है उनको भी साथ लेकर आएंगे क्योंकि उनका अंगूठा का निशान लगाकर बायोमेट्रिक किया जाएगा।