---Advertisement---

बागबेड़ा:पुलिस पर गंभीर सवाल! सामने ही पड़ोसी परिवार पर रड और फरसा से जानलेवा हमला, एक्शन नहीं

On: February 17, 2025 7:41 AM
---Advertisement---

आरोपी मकान तोड़ नाला निकालने के फिराक में,भय में पीड़ित परिवार

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाड़ाबासा गोवर्धन बाबा मंदिर के पास सुमन देवी और उनके पति अजीत सिंह के साथ पड़ोसियों के द्वारा जानलेवा हमला चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह किया सब पुलिस की मौजूदगी में होने का दावा किया जा रहा है। इस हमले में पीड़ितों के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर छोटे आई हैं। पीड़ित एमजीएम में भर्ती हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस एक्शन नहीं ले रही है जिससे पीड़ित परिवार में भय का माहौल है।

बताया जाता है कि रविवार की संध्या आरोपियों ने पीड़ित परिवार का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही वे बाहर निकल गली गलौज करना शुरू कर दिया। इस बात की शिकायत लेकर अजीत और उनकी पत्नी सुमन बागबेड़ा थाना पहुंच गई।शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में पहुंची थी।इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही सुनिता और अजित पर फरसा और रॉड से हमला कर दिया। घटना में सुनिता की बेटी को भी चोटें आई है।भुक्तभोगी की ओर से गले से सोने की चेन और कान का झूमका छिनने के साथ-साथ अजीत की हाथ से घड़ी और जेब से 2000 रुपये लूट लेने का भी आरोप लगाया गया है।

आरोपियों में रासबिहारी चंद्रवंशी, बड़ा बेटा डब्लु चंद्रवंशी, छोटा बोटा लालबाबू चंद्रवंशी, रासबिहारी की पत्नी सुमित्रा देवी, लालबाबू की पत्नी विभा देवी, लालबाबू की छोटी बहन बेबी देवी, बड़ी बहन सुनिता देवी, सुनिता का बेटा सुमित कुमार के अलावा अन्य 10-15 शामिल हैं।

अजीत का आरोप है कि सभी आरोपी उनका मकान तोड़कर उसकी नीचे से नाला निकालने की योजना पिछले कई सालों से बना रहे थे। इसकी लिखित शिकायत भी वे कई बार कर चुके हैं।बावजूद पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस जब सामने में भी पहुंची और मूकदर्शक बनी रही।

बहरहाल बागबेड़ा पुलिस के कार्य शैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now