स्वास्थ्य के क्षेत्र में मांडर रेफरल अस्पताल नजीर साबित होगा : शिल्पी नेहा
मांडर: कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज मांडर रेफरल अस्पताल के नये भवन का उदघाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस रेफरल अस्पताल ने ना जाने कितने लोगों को नया जीवन दिया। समय के साथ अस्पताल भवन का भी कायाकल्प जरूरी था। जब से मांडर की जनता ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना। तब से अस्पताल परिसर को नया रूप नया जीवन देने के प्रयास में लगी थी। आज 9 करोड़ 21 लाख 15 हजार रुपए से ज्यादा की लागत से नवनिर्मित भवन सबके सामने है।
- Advertisement -