---Advertisement---

सिदगोड़ा:चहल डेयरी संचालक की दुकानदारी बंद कराने का प्रयास,थाना को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं,देखें वीडियो

On: July 30, 2025 8:38 PM
---Advertisement---

आए दिन ग्राहकों को धमकाने और आतंक सीसीटीवी फुटेज में कैद पहले भी पुलिस से कर चुके हैं शिकायत इसके बावजूद कार्रवाई सिफर

SSP,SDO और थानेदार से शिकायत,जान माल की गुहार

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नंबर 8 ब्लॉक नंबर 9 चहल डेयरी के संचालक हरदेव सिंह ने आरोप लगाया है कि ‌वे अपने आवासीय परिसर से चहल डेयरी का संचालन, विगत 25 वर्षों से करते आ रहे हैं।उक्त रोजगार हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजनान्तर्गत, बैंक ऑफ इण्डिया, साकची, जमशेदपुर से ऋण भी लिया है।

27 जुलाई 2025 को लगभग 9:30 बजे मैं अपने उक्त डेयरी से व्यवसाय का संचालन कर रहा था, इसी कम में कृपाल सिंह, अमरजीत सिह, सुरेन्दर सिंह, समरजीत सिंह, हरदीप सिंह, निर्मल कौर, सुखवत कौर, दलजीत कौर, गुरप्रीत कौर एवं पलविन्दर कौर ने मेरे ग्राहकों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी, डण्डे के साथ मारपीट पर उतारू हो गए।


उक्त लोग किसी न किसी रूप में मुझे तंग तबाह करना चाहते है, प्रायः हर दूसरे दिन हंगामा खड़ा करना, शांति भंग करना उनकी नियति बन चुकी है। जबकि उक्त व्यवसाय पर ही हमारा परिवार निर्भर है, जिससे हमारी रोजी-रोटी चलती है। उनका यह कुत्सित प्रयास सीधे-सीधे हमारे रोजगार को प्रभावित कर रहा है, उपरोक्त लोगों के द्वारा हमे आर्थिक नुकसान पहुँचाया जा रहा है। पूर्व में घटित घटना से मैंने प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय थाना को अवगत करा चुका हूँ, लेकिन उनके विरूद्ध कोई कारवाई नहीं होता देख उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। जबकि हरदीप सिंह के द्वारा मुझे लगातार चेतावनी दी जा रही है कि लंगड़े तेरा दूसरा टांग भी तोड़ देंगे, उसकी धमकी को सी०सी०टी०वी० ऑडियो/विडियो में देखा जा सकता है।

उन्होंने एसएसपी और एसडीओ से शिकायत करते हुए उन्होंने आग्रह किया है कि हमारे साथ न्याय करते हुए, उपरोक्त लोगों पर कठोर से कठोर कारवाई की जाए। ताकि मैं शांतिपूर्वक अपने उक्त रोजगार का संचालन कर सकूँ। इस असीम कृपा हेतू में सपरिवार श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now