अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर के 19वाँ वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम 4 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाले कार्यक्रम का आज छठा दिन है। वही पर यह कार्यक्रम 11 मार्च को हवन व महाप्रसाद के साथ समाप्त किया जायेगा। यह जानकारी श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा ने देते हुए कहा कि यह वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष श्री विष्णु मंदिर वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस उत्सव मे कमीटी के पदाधिकारी व सदस्यों तथा पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष शान्ति पूर्वक संपन्न कराया जाता है। इस उत्सव में बाहर के विद्वानों द्वारा प्रवचन व मेला का आयोजन किया जाता है।
