---Advertisement---

श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा मंडप रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर 2 तो पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व सीएम चंपई ने किया

On: October 9, 2024 1:53 PM
---Advertisement---

सरायकेला खरसावां:श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा मंडप रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय चंपई सोरेन विशेष अतिथि डॉ. पीके सिंह (पूर्व ए.सी.एम.एस रेलवे अस्पताल आदित्यपुर) ने किया।

इस मौके पर रेलवे कॉलोनी के लोग और समिति के और मंच के कार्यक्रम आयोजक श्री मोहित कुमार और भक्त मौजूद थे।

मंच का संचालन श्री शांतनु ने किया।

इस दौरान सदस्य सचिव श्री एके महाकुड, श्री.जय प्रकाश शर्मा कैशियर श्री टीके साहा, श्री गोबिंदो बसई, श्री भोला प्रसाद, श्री रॉबिन बसई, श्री राजू मुखी, श्री अभिषेक कुमार, श्री. परमेश्वर प्रधान, श्री सुभाष करवा, श्री लालटू दास, श्री शिव शंकर वर्मा, श्री मिंटू, श्री बबलु ओझा, श्री दुखु प्रधान, श्री पुनित राव, श्री राजू राव, श्री टुनटुन आदि सदस्य मौजूद थे।

दुर्गा माँ के दशमी के दिन (विसर्जन के दिन 13 अक्टूबर को)सिन्दूर दान खेला सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03 बजे तक 13 अक्टूबर को और उसके बाद मूर्ति विसर्जन 13 अक्टूबर को किया जाएगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now