SSC CGL Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बीते 9 जून को एसएससी सीजीएल 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी डेट 4 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में कुल 14582 पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को 5 जुलाई, 2025 तक SSC CGL आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अनुमति होगी। कर्मचारी चयन आयोग 9 से 11 जुलाई, 2025 तक SSC CGL 2025 आवेदन सुधार सुविधा प्रदान करेगा । उम्मीदवारों को उचित आवेदन सुधार शुल्क का भुगतान करके अपने SSC CGL 2025 आवेदन पत्र को संशोधित करने की अनुमति होगी। आयोग बाद में SSC CGL 2025 पद और रिक्ति सूची पीडीएफ जारी करेगा। कर्मचारी चयन आयोग 8 अगस्त, 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा । SSC CGL 2025 टियर 1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी।
किन-किन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT)
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी- सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय कार्यान्वयन
सांख्यिकी अन्वेषक, ग्रेड-II- गृह मंत्रालय
कार्यालय अधीक्षक- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT)
ऑडिटर- नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय (CAG), सीजीडीए के अंतर्गत कार्यालय, अन्य मंत्रालय/विभाग
अकाउंटेंट- नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के अधीन कार्यालय (CAG), महालेखा नियंत्रक
जूनियर अकाउंटेंट- अन्य मंत्रालय/विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग
असिस्टेंट- डाक विभाग, संचार मंत्रालय
सीनियर सचिवालय सहायक/अपर डिवीजन क्लर्क- सीएससीएस कैडर्स के अलावा केंद्र सरकार के कार्यालय/मंत्रालय सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- सैन्य इंजीनियरिंग सेवाएं, रक्षा मंत्रालय
टैक्स असिस्टेंट- सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT), सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC)
आयु सीमा
SSC CGL 2025 मे आवेदन करने के लिए आवेदको की आयु सीमा की गणना – 01 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी जिसके तहत प्रत्येक आवेदक की आयु 01 अगस्त, 2025 को कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 01 अगस्त, 2025 को 32 साल होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी और सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रेड-II) को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए आवेदकों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री और 12वीं में मैथ्स में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा सांख्यिकी अन्वेषक (ग्रेड-II) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स, सांख्यिकी या मैथ्स (अनिवार्य) या वैकल्पिक के रूप में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
SSC CGL भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फीस मात्र ₹100 है। महिलाएं, SC/ST, PwBD और Ex-Servicemen के लिए फ्री है। पेमेंट ऑनलाइन मोड में BHIM UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।