---Advertisement---

नए कानून BNS के तहत रांची में दर्ज हुआ राज्य का पहला केस, जानें क्या था मामला

On: July 1, 2024 10:26 AM
---Advertisement---

रांची: आज से पूरे देश में आपराधिक मामलों से जुड़े तीन नए कानून लागू हो गए हैं। भारतीय न्याय संहिता (BNS) ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह ले ली है। देश भर में नए कानून के तहत ही राज्यों के थानों में मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में झारखंड की राजधानी रांची में भी एक मामला दर्ज हुआ है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत दर्ज किया गया है। नए कानून के तहत यह मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह अपर बाजार के श्रद्धानंद रोड स्थित रश्मि इंटरप्राइजेज नाम के दवा दुकान को खोलने के लिए जब संचालक रश्मि कुमारी चौधरी पहुंचीं तो उन्होंने शटर का ताला टूटा पाया। उन्होंने दुकान का गल्ला देखा तो उसमें रखा करीब सवा लाख रुपया गायब थे।इसके साथ ही चांदी के आठ सिक्के भी नहीं थे। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। उनकी शिकायत पर पुलिस ने नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(2), 305(a) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पूर्व में चोरी की घटना पर आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज होता था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now