ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Loksabha Election 2024: रांची जिला में लोकसभा निर्वाचन के स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु स्थैतिक निगरानी दल (स्टेटिक सर्विलांस टीम) का गठन किया गया है। गठित दल में पर्यवेक्षीय पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही रांची जिला अंतर्गत तमाड़ और मांडर विधानसभा के वैसे क्षेत्र जो क्रमशः खूंटी और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में आते हैं, वहां एसएसटी क्रियाशील हो गयी है।

24×7 सतत निगरानी

स्थैतिक निगरानी दल द्वारा तीन पालियों (सुबह 6ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक, दोपहर 2ः00 बजे से रात 10ः00 बजे तक, रात 10 बजे से सुबह 6ः00 बजे तक) में 24×7 सतत निगरानी रखी जा रही है। टीम को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है, जो मतगणना तक क्रियाशील रहेगी। एसएसटी को भारी मात्रा में नकद, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्र इत्यादि निर्वाचन क्षेत्र में लाये जाने पर नजर रखते हुए वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ वीडियोग्राफी का निर्देश दिया गया है।

बिना उचित कागजातों के बेहिसाब नकदी/10 लाख से अधिक नकदी पाए जाने पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए एसएसटी द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाएगा, इसके आधार पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर व्यय अनुवीक्षण कोषांग द्वारा इस आशय से आयकर विभाग के सहायक निदेशक को सूचित किया जाएगा।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्थैतिक निगरानी दल को उड़न दस्ता दल के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

मांडर विधानसभा क्षेत्र में निम्न स्थानों पर तैनात रहेगी SST

1. महूगांव-फतेहपुर पथ, लापुंग, फतेहपुर में।
2. कर्रा-ककरिया पथ लापुंग
3. पुरनापानी-लापुंग पथ दोलैया में
4. लापुंग-सिसई पथ परसा में
5. गुमला रोड एवं लोहरदगा रोड बेड़ो प्रखंड के पास
6. रांची-गुमला रोड पुरनापानी में
7. कुडू-रांची पथ, चान्हो के पास

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में निम्न स्थानों पर तैनात रहेगी SST

1. टाटा-रांची पथ, रांगामाटी के पास
2. मारंगहादा-तैमारा पथ
3. सरायकेला-रड़गांव पथ, रड़गांव पथ

4. सरायकेला-रड़गांव पथ, डोरेया मोड़ के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *