कर्नाटक: मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो समुदाए आपस में भिड़ गए। आरोप है कि गणेश विसर्जन यात्रा पर समुदाय विशेष की तरफ से पथराव किया गया। कट्टरपंथियों ने सड़क पर कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया और सड़क किनारे दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की गई। दो संप्रदायों के बीच हुए इस टकराव से इलाके में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। इस पत्थरबाजी और आगजनी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है।
जुलूस में शामिल लोगों के मुताबिक पथराव और आगजनी की घटना में समुदाय विशेष के लोग शामिल थे। उन्होंने सोची समझी योजना के तहत इस हमले को अंजाम दिया। इस हमले के बाद हिंदू समुदाय ने पुलिस- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। घटना को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है। साथ ही उपद्रवियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया है।