---Advertisement---

होली रमजान और ईद त्योहारों को शांति और सौहार्द से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की ऐसी तैयारी!

On: March 13, 2025 8:21 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: होली रमजान और ईद के त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया है। फ्लैग मार्च से लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है और गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

इस संदर्भ में जिले के विभिन्न शहरी थानों में पुलिस बल ने पैदल मार्च निकाला। मानगो क्षेत्र में एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद, डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, उलीडीह ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हुए. यह मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर दाइगुटू, कुंवर बस्ती, ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो चौक, गुरुद्वारा बस्ती होते हुए पोस्ट ऑफिस रोड पर समाप्त हुआ.सुरक्षा के लिए पैदल गश्त और संवाद किए गए।

एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि होली और ईद के दौरान जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान आम जनता से संवाद किया और उनकी सुरक्षा संबंधित राय भी ली. उनका मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें और किसी भी प्रकार की असुरक्षा की भावना न हो.

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई एसएसपी ने सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान देने का आह्वान किया. उन्होंने अपील की कि इस दौरान कोई भी भ्रामक तस्वीर या वीडियो वायरल न करें. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी प्रकार की अफवाह या संदेहास्पद गतिविधि सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है तो ऐसी स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से यह भी कहा कि अगर कहीं भी कोई संदेहास्पद घटना या गतिविधि देखने को मिले, तो तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर इसकी सूचना दें.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now