---Advertisement---

बलूचिस्तान में स्कूल बस पर आत्मघाती हमला, चार बच्चों की मौत; 38 लोग घायल

On: May 21, 2025 10:15 AM
---Advertisement---

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 4 बच्चों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस घटना में 38 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय डिप्टी कमिश्नर यासिर इकबाल ने कहा है कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में उस समय हुआ जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि बुधवार को खुजदार में जीरो पॉइंट के पास एक स्कूल बस को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली धमाका किया गया, जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि धमाका उस वक्त हुआ जब बच्चों को ले जा रही एक स्कूल बस सड़क किनारे खड़े विस्फोटकों से लदे वाहन के पास से गुजरी। यह घटना नेशनल हाईवे पर एक प्रमुख जंक्शन, व्यस्त जीरो प्वाइंट क्षेत्र के आसपास घटित हुई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now