---Advertisement---

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने छात्रों से बुलवाया ‘जय श्री राम’, मच गया सियासी घमासान

On: April 13, 2025 3:45 PM
---Advertisement---

मदुरै: तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि अब एक और विवाद में फंस गए हैं. मदुरै के एक निजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए रवि ने छात्रों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाकर बड़ा बवाल मचा दिया है। डीएमके और कांग्रेस ने इसे धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बताते हुए राज्यपाल को आरएसएस और बीजेपी का प्रवक्ता करार दिया है।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रवि ने प्रसिद्ध तमिल कवि कंबन को श्रद्धांजलि देते हुए छात्रों से जय श्री राम कहने की अपील की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और तमिलनाडु की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। राज्यपाल आर.एन. रवि ने कॉलेज के कार्यक्रम में कहा कि इस दिन हम उस महापुरुष को श्रद्धांजलि दें जो श्री राम के महान भक्त थे। मैं कहूंगा ‘जय श्री राम’, आप कहेंगे ‘जय श्री राम’। इस पर छात्रों ने नारा दोहराया, लेकिन इसके तुरंत बाद ये मुद्दा सियासी रंग ले बैठा।

ये विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु विधानसभा द्वारा पारित 10 विधेयकों को राज्यपाल द्वारा रोके जाने को असंवैधानिक करार दिया था। अदालत ने स्पष्ट कहा था कि राज्यपाल विधेयकों को अनिश्चितकाल तक रोक नहीं सकते।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now