जमशेदपुर: टाटानगर को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है। इसी महीने 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी इन दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। एक वंदे भारत टाटानगर से पटना तो दूसरी टाटानगर से ओडिशा के ब्रह्मपुर के लिए चलने वाली है। टाटानगर से पटना के बीच की दूरी 496 किलोमीटर तो ब्रह्मपुर की दूरी 586 किलोमीटर है। इस तरह टाटानगर, पटना और ब्रह्मपुर के लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है।