मदन साहु
सिसई (गुमला): गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत सुप्रसिद्ध नागफेनी मेले में मकर संक्रांति के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता का विशेष अभियान चलाया गया।
एनटीईपी (राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम) और पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त प्रयास से “100 डे कैंपेन” के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में धर्मगुरुओं और आमजन को क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूक करते हुए जांच और उपचार की सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई।
टीबी जांच और उपचार: निशुल्क सरकारी सेवाओं पर जोर
कार्यक्रम में बताया गया कि टीबी के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को तुरंत सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाए। सरकारी व्यवस्था में टीबी की सभी प्रकार की जांच, पहचान और दवा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा, पोषण योजना के अंतर्गत टीबी मरीजों को आर्थिक सहायता दी जाती है और गरीब मरीजों को अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाता है।
सहिया दीदियों के माध्यम से टीबी रोगियों की सहायता के लिए जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई। अधिकारियों ने इस अभियान को मेले जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अधिक प्रभावी और जनकल्याणकारी बताया।
टीबी जांच और उपचार: निशुल्क सरकारी सेवाओं पर जोर
कार्यक्रम में बताया गया कि टीबी के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों को तुरंत सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाए। सरकारी व्यवस्था में टीबी की सभी प्रकार की जांच, पहचान और दवा पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा, पोषण योजना के अंतर्गत टीबी मरीजों को आर्थिक सहायता दी जाती है और गरीब मरीजों को अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाता है।
सहिया दीदियों के माध्यम से टीबी रोगियों की सहायता के लिए जागरूकता बढ़ाने की अपील की गई। अधिकारियों ने इस अभियान को मेले जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अधिक प्रभावी और जनकल्याणकारी बताया।