जमशेदपुर;बारी मैदान क्लब हाउस, साकची के सभागार मे भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ, पूर्वी सिंहभूम द्वारा शिक्षक गरिमा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर मे आये लगभग 150 आचार्य, प्राचार्यो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे केपीएस ग्रुप की चेयरमैन श्रीमति मनोरमा नायर जी उपस्थित थी। मंच पर गायत्री परिवार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक श्री ताराचंद जी भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन मे बच्चो मे संस्कारों के बीजारोपण मे इस परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। खुले सत्र मे ज्यादातर गुरूजनों ने छात्रों मे जागरूकता अभियान चलाने,पुरे वर्ष भर छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया। जिला संयोजक राजीव जी ने धन्यवाद ज्ञापन के क्रम मे सभी का आभार जताया।