---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता को मारी गोली, मौत

On: April 27, 2025 4:06 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को निशाना बनाया। इस हमले में 45 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम रसूल मगरे घायल हो गए, इसी के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

अध

िकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात सोशल एक्टिविस्ट गुलाम रसूल मगरे पर कंडी खास स्थित उनके आवास के अंदर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल मगरे इस गोलीबारी में घायल हो गए, इसी के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आतंकवादियों ने सोशल एक्टिविस्ट को क्यों निशाना बनाया।

गौरतलब है कि गुलाम रसूल मगरे स्थानीय स्तर पर सामाजिक सुधारों और जनकल्याण के कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now