---Advertisement---

जमशेदपुर:बी एच एरिया इमामबाड़ा में मुहर्रम की 9वीं तारीख अदब व एहतराम से मनाई गई

On: July 6, 2025 4:20 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में मुहर्रम की 9वीं तारीख शनिवार को पूरी अकीदत, अदब और एहतराम के साथ मनाई गई। धातकीडीह बी एच एरिया रोड नंबर-5 स्थित इमामबाड़ा में जोहर की नमाज के बाद अकीदतमंद घरों से शिरनी लेकर पहुंचे और फातिहा ख्वानी कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। मौके पर अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, उपाध्यक्ष मेराज खान और सचिव मोहम्मद शारीक ने बताया कि मुहर्रम का चांद दिखते ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। कमिटी के सदस्य मिलकर ताजिया बनाते हैं, जिसे 8वीं तारीख को इमामबाड़ा में रखा जाता है। अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को दसवीं तारीख पर ताजिया और अखाड़ा जुलूस निकलेगा, जिसमें मोहल्ले के अलावा आसपास के लोग भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कंपनी इलाका है, इसलिए हर साल बड़ी सादगी और एहतराम के साथ मुहर्रम मनाया जाता है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now