ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में मुहर्रम की 9वीं तारीख शनिवार को पूरी अकीदत, अदब और एहतराम के साथ मनाई गई। धातकीडीह बी एच एरिया रोड नंबर-5 स्थित इमामबाड़ा में जोहर की नमाज के बाद अकीदतमंद घरों से शिरनी लेकर पहुंचे और फातिहा ख्वानी कर इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। मौके पर अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, उपाध्यक्ष मेराज खान और सचिव मोहम्मद शारीक ने बताया कि मुहर्रम का चांद दिखते ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। कमिटी के सदस्य मिलकर ताजिया बनाते हैं, जिसे 8वीं तारीख को इमामबाड़ा में रखा जाता है। अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को दसवीं तारीख पर ताजिया और अखाड़ा जुलूस निकलेगा, जिसमें मोहल्ले के अलावा आसपास के लोग भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कंपनी इलाका है, इसलिए हर साल बड़ी सादगी और एहतराम के साथ मुहर्रम मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *