---Advertisement---

हरहरगुट्टू बागबेड़ा के बीच कृष्णापुरी नाला व दादी बागान के समीप तीनों पंचायतों को जोड़ने वाले नाले की साफ सफाई हुई

On: July 15, 2023 6:13 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर :पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार,जुस्को के हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा, अर्बन सर्विस के सीनियर मैनेजर केशव रंजन एवं मैनेजर गुरुवारी हेंब्रम के संयुक्त सहयोग से हरहरगुट्टू एवं बागबेड़ा कॉलोनी के बीच स्थित कृष्णापुरी नाला, एवं हरहरगुट्टू स्थित दादी बागान के समीप तीनों पंचायत को जोड़ने वाला नाला की साफ-सफाई एक जेसीबी और हाईवा से करवाया गया। इसके अलावे मजदूरों से रोड नंबर 4 के क्वार्टर के पीछे गली की भी साफ सफाई कराई गई है। विगत कई वर्षों से इस नाला कि एक बार भी साफ सफाई नहीं की गई थी। जिसके कारण बरसात के मौसम में नाला का पानी मुख्य सड़क पर बहता था। जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया उमा मुंडा, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह से की थी।

पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक संजीव सरदार से आवेदन में अनुशंसा कर जुस्को के हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा से मिलकर उनके कार्यालय में आवेदन दी। कैप्टन धनंजय मिश्रा ने अर्बन सर्विस के सीनियर मैनेजर केशव कुमार रंजन को वह पत्र भेज कर साफ़ सफाई करने की बात कही। तत्पश्चात सीनियर मैनेजर केशव कुमार रंजन एवं मैनेजर गुरुवारी हेंब्रम से मिलने के पश्चात आज नाला की साफ-सफाई एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के क्वार्टर के पीछे गली में साफ सफाई का कार्य प्रारंभ हुई। इस दौरान पूरे मंत्र उच्चारण के साथ नारियल फोड़कर और अगरबत्ती दिखाकर कार्य का शुभारंभ किया गया। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि बरसात के पूर्व बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के क्वार्टर के पीछे गली की नाली का साफ सफाई लगातार जारी रहेगी।

इस साफ सफाई अभियान में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, समाजसेवी पवन ओझा धनंजय सिंह संदीप सिंह, महेश ठाकुर, रामबाबू, के डी मुंडा, आनंद शर्मा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now