Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त यानी आज राज्य के कई हिस्सों में गरज, तेज हवाओं के झोंके और वज्रपात की संभावना है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इसके मद्देनज़र मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर झारखंड पर भी पड़ेगा। 14, 15, 16 और 17 अगस्त को पूरे राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान आंधी और वज्रपात की भी आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। इस गिरावट से मौसम में हल्की ठंडक बढ़ेगी और पिछले कुछ दिनों से बनी उमस से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, इसके बाद तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है।
विभाग ने सलाह दी है कि बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थानों में न जाएं, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें, और मौसम की ताज़ा जानकारी पर ध्यान दें। यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने मौसमीय सिस्टम के असर के कारण हो रहा है, जिसका असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा।
बीते 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून कमजोर रहा। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश गढ़वा जिले के बिशनपुरा में 58.3 मिमी दर्ज हुई। जबकि सबसे कम 5 मिमी पतरातू में दर्ज हुई। वहीं इस सीजन लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में अब तक सामान्य से 36% अधिक बारिश हो चुकी है। राज्य में 867.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है, जबकि सामान्य वर्षा 638.09 मिमी मानी जाती है।