गढ़वा :- जिला के भंडरिया प्रखंड में बुधवार कि सुबह एक गांव में जंगली हाथी घुस गया। जिसके बाद ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई, हाथी भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी क गांव के चिरैयाटांड़ में घुसा।
हाथी के आने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट होकर उसे गांव के बाहर जंगलों की ओर खदेड़ा फिर हाथी जंगल से निकलकर शरई डीह गांव में पहुंच गया। जहां वह बेखौफ होकर भंडरिया गोदरमाना की सड़कों पर घूमता रहा इस दौरान हाइबा समेत अन्य वाहन हाथी से साइड लेकर आराम से निकल गए। हाथी ने वाहन को कोई क्षति नहीं पहुंचाई, कुछ लोगों ने सड़क पर घूमते हाथी का वीडियो भी बनाये इधर गांव के पास हाथी को बेखौफ घूमते देख ग्रामीण सहमे हुए हैं।