---Advertisement---

दुमका: नाली के पानी को लेकर हुई कहासुनी पर काट दिया महिला का सिर, आरोपी युवक ने किया आत्मसमर्पण

On: May 15, 2025 7:41 AM
---Advertisement---

दुमका: जिले में नाली का पानी बहाने के विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। नगर थाना क्षेत्र के केवटपाड़ा मोहल्ले में एक युवक ने तलवार से हमला कर पड़ोसी महिला की गर्दन काटकर हत्या कर दी, वहीं महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बुधवार देर शाम की है।

केवटपाड़ा निवासी शिक्षक मनोज कुमार सिंह की पत्नी विमला देवी (50 वर्ष) ने सामने रहने वाले पड़ोसी को गंदा पानी सड़क पर बहाने से रोका था। इसी बात पर पड़ोसी लालचंद साह के बेटे फूलचंद साह उर्फ छोटू (25 वर्ष) ने आपा खो दिया। वह गुस्से में घर से तलवार निकाल लाया और विमला देवी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया।

इसी बीच महिला के पति मनोज कुमार सिंह भी बाजार से लौटे और उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन छोटू ने उन पर भी वार कर दिया जिससे उनका हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी छोटू ने खुद को तलवार सहित पुलिस के हवाले कर दिया और कहा कि उसने गुस्से में आकर यह वारदात की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now