---Advertisement---

मझिआंव: साधु के वेश में ठगों ने महिला से पांच तोला सोने के गहने उड़ाए, फरार

On: November 11, 2025 9:35 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामले में वार्ड नंबर 7 के मझिआंव कला गांव निवासी राजेश चौधरी की पत्नी रीना देवी ठगी की शिकार हुई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साधु के वेश में दो ठग उनके घर पहुंचे। उनमें से एक ने पहले पानी मांगा और पीने के बाद दूसरे ने भोजन की मांग की। इसी दौरान एक साधु ने घर के दरवाजे का पर्दा उठाकर रीना देवी की बहू को प्रणाम करने को कहा। इसके बाद उन्होंने बहू से सोने के गहने मंगवाए और दो साड़ियां मांगकर उनमें गांठें बांध दीं।

ठगों ने महिला से कहा कि “इन साड़ियों को बक्से में रख दीजिए और 24 घंटे बाद ही खोलिए।” महिला जैसे ही साड़ी बक्से में रखने गई, दोनों साधु पांच तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गए।

भुक्तभोगी रीना देवी ने मझिआंव थाना में आवेदन देकर अज्ञात साधुओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now